डीसीपी मध्य अपर्णा रजक ने व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा-व्यवस्था का भरोसा, कहा सीसीटीवी जरूर लगाएं
सरोजनीनगर-लखनऊ। सहायक पुलिस आयुक्त (मध्य) अपर्णा रजक कौशिक ने बुधवार को सरोजनीनगर की गौरी बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ गौरी बाजार का पैदल भ्रमण किया। इस मौके पर डीसीपी सुश्री कौशिक ने व्यापारियों से पुलिस की कार्यशैली की जानकारी ली और उन्हें उनकी सुरक्षा-व्यवस्था पूरा भरोसा दिलाया। इस मौके पर एडीसीपी कृष्णानगर पवन गौतम व प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्या सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इस मौके पर उन्होने व्यापारियों से कहा कि अपने ग्राहको के वाहन सड़क के बजाए सर्विस रोड पर खड़े करने को कहे। मुख्य सड़क पर वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति तो बनती ही है साथ मे हादसे भी अधिक होते है। इसलिए ग्राहको के वाहन मुख्य मार्ग के बजाए सर्विस लेन पर ही खड़े कराए। उन्होंने बड़े व्यापारियों से कहा कि वह अपनी-अपनी दुकानों के सामने पार्किंग की व्यवस्था अवश्य करे। जिससे राहगीरों, ग्राहको व दुकानदारों को कोई समस्या न हो। उन्होने व्यापारियों को सुझाव देते हुए कहा कि सुरक्षा-व्यवस्था की दृष्टि से दुकानों के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए। किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखते ही पुलिस को तत्काल सूचना दे। स्थानीय पुलिस कार्रवाई न करे तो उच्च अधिकारियों से शिकायत करे। हालाकि व्यापारी व स्थानीय जनता पुलिस के इस फ्लैग मार्च को कानपुर की घटना से जोडकर देख रही है। इससे पहले उन्हांने पुलिस सरोजनीनगर पुलिस को एलर्ट रहने की भी हिदायत दी।