दूसरे बड़े मंगल पर आयोजित हुए भंडारे, लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
सरोजनीनगर लखनऊ। ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया। सरोजनीनगर स्थित मंदिरों में पूरे विधि विधान के साथ बजरंगबली का पूजन और आरती की गई।
सरोजनीनगर के बिजनौर रोड स्थित नटकुर पुलिया के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सिंह द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंगबाण का पाठ कर सुख समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर ब्लाक प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता अजीत शुक्ला, भुवनेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह पप्पन, नटकुर की पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह व आषीष पटेल मौजूद रहे।
वही गंगानगर, अमौसी स्थित चौहान कांप्लेक्स पर बजरंगबली की पूजा अर्चना कर आरती की गई। बाद में आयोजित भंडारे में सब्जी पूड़ी और बूंदी वितरित की गई। जिसमें आयोजक मनोज सिंह चौहान, सुरेंद्र यादव, संजय वर्मा, प्रमोद शर्मा व संतोष शर्मा सहित आसपास के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं बंथरा स्थित तेल डिपो के पास पत्रकार विनय मिश्रा और अखिलेश मिश्रा ने भंडारा आयोजित कर छोला-चावल, कढ़ी-चावल और बूंदी वितरित की।
बंथरा हनुमान मंदिर पर मिश्री लाल कनौजिया की ओर से पूड़ी सब्जी के साथ ही शरबत बांटा गया। जबकि तिरवा गांव में पूर्व प्रधान प्यारे लाल यादव ने भक्तों को पूड़ी सब्जी और बूंदी का प्रसाद वितरित किया। इसी प्रकार सरोजनीनगर में बेहटवा के पास पप्पू यादव और सोनू यादव द्वारा भंडारा आयोजित किया गया। यहां भी प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी और बूंदी वितरित की गई।