लखनऊ

जीवन ज्योति एकेडमी में वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन

सैनिक नगर, रायबरेली रोड, लखनऊ स्थित जीवन ज्योति एकेडमी में बहुत ही उत्साह के साथ वसन्त पंचमी के पावन अवसर पर माँसरस्वती की पूजा अर्चना स्कूल के बच्चों द्वारा अपने अपने शिक्षकों/शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के सृजनात्मक प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शित किया गया।

विशेष तौर पर विद्यार्थियों के द्वारा निर्मित सुरक्षा के लिए अलार्म सिस्टम, गाँव के लिए सोलर सिस्टम, एसी/ कूलर का प्रोजेक्ट, पुलवामा हमले का दृश्याँकन और श्री राम मंदिर का मॉडल बहुत ही आकर्षक रहे। स्कूल के प्रबंधक श्री नरेन्द्र सिंह यादव एवम् स्कूलकी प्रधानाचार्य सभी अध्यापिकाओं/अध्यापकों ने बच्चों के साथ मुख्य अतिथि कर्नल आदि शंकर मिश्र का स्वागत किया मुख्य अतिथि ने फ़ीता काटकर आयोजन का शुभारंभ किया, माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सारे प्रोजेक्ट का एक एक कर निरीक्षण मुख्य अतिथि को स्कूल के स्टाफ विद्यार्थियों ने प्रबंधक की उपस्थिति में करवाया।

कर्नल आदि शंकर ने बताया कि बच्चों के प्रोजेक्ट देखकर बच्चों में देश समाज के प्रति जागरूकता देखकर वह स्वयं बहुत प्रसन्न हुए। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में इस विशिष्ट अनुभव का उल्लेख करते हुए विद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति बच्चों के भविष्य की शुभकामनायें भी दीं तथा ऐसे ही प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान देने के लिये अपनी तरफ़ से दस हज़ार रुपये संस्था को आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया जिसे प्रबंधक ने सहर्ष स्वीकार किया।

इस कार्यक्रम में प्रबंधक श्री नरेन्द्र सिंह यादव के साथ शिवकांति यादव, विद्या त्रिपाठी, रजनीश सिंह, अवधेश कुमार, अर्चना दीक्षित, सविता यादव, स्नेहा, साक्षी, मनोज शुक्ला, अमीषा आदि शिक्षक/ शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के सभी सैकड़ों छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button