राजनीति
मैं पवन कुमार सिंह ईश्वर की शपथ लेता हूं कि….
- पहली बार विधान परिषद सदस्य बने पवन कुमार सिंह ने कहा प्रयास सदैव कर्म को कर्मयोग बनाने का रहा।
पवन कुमार सिंह की शपथ
मैं पवन कुमार सिंह जो विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं, ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों को श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करुंगा।
पंकज सिंह चौहान/करण वाणी, न्यूज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से नव निर्वाचित सभी 36 सदस्यों को आज सदस्यता की शपथ दिलाई गई।
विधान भवन के तिलक हाल में विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से नव निर्वाचित 36 सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई। सभी सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली। शपथग्रहण के बाद कई सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाये।
इसी क्रम उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पहली बार सदस्य बने पवन कुमार सिंह को सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने विधान परिषद सदस्य के पद की शपथ दिलाई, पवन कुमार सिंह पहली बार सीतापुर से एमएलसी चुने गए हैं।
एमएलसी पवन कुमार सिंह ने कहा मैं पहली बार विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरु, प्रभु नें जीवन में जो भी दायित्व दिये, सेवाभाव के साथ उन्हें निभाने का प्रयास किया, हानि-लाभ जो भी मिला प्रभु का प्रसाद समझ कर श्रद्धा -भाव के साथ ग्रहण किया। प्रयास सदैव कर्म को कर्मयोग बनाने का रहा।
आज सदस्य विधान परिषद के रूप में शपथ के साथ जो जिम्मेदारी, दायित्व, भरोसा मुझ पर भारतीय जनता पार्टी और जनप्रतिनिधियों नें प्रदान किया है, सेवा-भाव के साथ उन जिम्मेदारियों को निर्वहन करने का कार्य करूँगा यह आपको विश्वास दिलाता हूँ।।