फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, संक्रमण दर पांच फीसदी के पार, 652 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या
- दिल्ली में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। ढाई महीने बाद कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी को पार कर गई है। 772 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। 11 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। एक फरवरी के बाद 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमण जांच दर पांच फीसदी को पार कर गई। दिल्ली में कोरोना के 461 नए मरीज मिले। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 269 रही। जबकि कोरोना से दो की मौत हो गई। इससे पहले दिल्ली में 15 मार्च को एक दिन में कोरोना से दो मौत होने के मामले सामने आए थे।
शनिवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 8646 लोगों की जांच की गई। जिसमें आरटीपीसीआर से 6638 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 2008 लोगों की जांच हुई। कोरोना संक्रमण की जांच दर 5.33 फीसदी रही। कोरोना को लेकर अब तक 37549472 सैंपल की जांच हो चुकी है।
होम आइसोलेशन में कोरोना के 772 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 59 मरीज इलाज के लिए भर्ती है। जिसमें 30 संदिग्ध मरीज है। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। आॅक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या आठ है। आईसीयू में 11 मरीज और वेंटिलेटर पर एक भी मरीज भर्ती नहीं है।
अलग-अलग अस्पतालों में 9676 बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 652 है। कोरोना के कुल 1868033 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 1840611 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण दर 4.97 फीसदी है। साथ ही 26160 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1262 हो गई है।
बीते 24 घंटे में 9508 वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिसमें पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 1724 और दूसरी डोज वालों की संख्या 2534 रही। जबकि 5250 ने बीते 24 घंटे में प्रिकोशन डोज ली। वहीं अभी तक 15-17 वर्ष आयु के किशोरों को 1743782 वैक्सीन की डोज और बुजुर्गों में 5384449 को प्रिकोशन (बूस्टर) डोज लगी है।