अपराध

तहसील प्रषासन ने मुक्त कराई करोडा़े की सरकारी जमीन

  • तहसील प्रषासन ने मुक्त कराई करोडा़े की सरकारी जमीन, जिलाधिकारी के निर्देष पर हुई बड़ी कार्रवाई

सरोजनीनगर-लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाष के निर्देष पर चलाए जा रहे एन्टी भू-माफिया अभियान के तहत मंगलवार को सरोजनीनगर तहसील प्रषासन ने बिजनौर स्थित करोड़ो की सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटा दिया। तहसील प्रषासन का दावा है कि खाली कराई गई जमीन की कीमत तकरीबन आठ करोड रूपये है।
सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर बेचने वाले भू-माफियों के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा सख्त रवैया अपनाया गया है। अब सरकारी जमीनों को बेचकर मालामाल होने वाले भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें भेज भेजा जाएगा। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाष द्वारा राजस्वकर्मियों को शासकीय भूमियों पर अवैध अतिक्रमण बर्दास्त न करे और सघन अभियान चलाते हुए प्राकृतिक जलस्त्रोत दृश्य तथा तालाब-जलाशय व झीलों को तुरन्त मुक्त कराने आदि को कराए जाने का सख्त निर्देष दिया है। इस निर्देष के तहत उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर द्वारा यहां की बिजनौर स्थित 12 बीघा सरकारी जमीन पर यहीं के हलीम व महेष कब्जा कर बेच रहे थे। तहसील प्रषासन के मुताबिक बिजनौर स्थित भूमि संख्या 114, 116, 117, 212, 214 व 220 पर हलीम व महेश द्वारा 12 बीघा भूमि पर प्लाटिंग करते हुए अवैध कब्ज़ा किया गया था। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग सात करोड़ 84 लाख रुपये है। राजस्व टीम द्वारा उक्त 12 बीघा जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कब्जामुक्त कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक जिलाधिकारी कहा गया कि किसी भी दशा में अवैध निर्माणों को खाली कराया जाए।

 

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button