स्कूटर इंडिया कंपनी में लगी आग
लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित बंद पड़ी स्कूटर्स इंडिया कंपनी के अंदर मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आनन-फानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। हालाकि इस दौरान कंपनी के अंदर काफी तादाद में कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया।
बताते चलें कि स्कूटर इंडिया कंपनी लिमिटेड को करीब 2 वर्ष पहले बंद कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद कंपनी के अंदर भारी तादाद में कीमती सामान मौजूद है। बताते हैं कि मंगलवार को कबाड़ियों द्वारा कंपनी के अंदर कीमती मशीनों को काटकर स्क्रैप में परिवर्तित किया जा रहा था। तभी अचानक पेंट शॉप एरिया में तेज धुआँ के साथ आग की लपटें उठने लगी।
आनन फानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पाकर सरोजनीनगर फायर स्टेशन से पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने कुछ ही देर में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालाकि बताया जाता है कि इस बीच वहां रखें काफी तादाद में विक्रम टेंपो के टायर और कीमती प्लास्टिक सामान जलकर नष्ट हो गया। इस मामले में फायर अधिकारियों ने मशीनों की कटाई के दौरान उनके पार्ट्स से निकली चिंगारी के जरिए आग लगने का संदेह जताया है। फायर अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।