मैं राजेश्वर सिंह ईश्वर की शपथ लेता हूं….
पहली बार विधायक बने राजेश्वर सिंह ने ली शपथ
- राजेश्वर सिंह की शपथ
मैं राजेश्वर सिंह जो विधानसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं, ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों को श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करुंगा।
पंकज सिंह चौहान/करण वाणी, न्यूज
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव समेत 300 से अधिक नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की, सदन के नेता आदित्यनाथ के बाद विपक्ष के नेता के तौर पर नामित अखिलेश यादव ने विधायक के रूप में शपथ ली और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की नई शुरूआत की।
इसी क्रम उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहली बार सदस्य बने राजेश्वर सिंह को प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री के साथ सहयोगी पैनल में शामिल जय प्रताप सिंह ने विधानसभा सदस्य के पद की शपथ दिलाई, राजेश्वर सिंह पहली बार लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से विधायक बने हैं।
वही योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी सीट से हाल में विधानसभा चुनाव जीता था, जबकि अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए, प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने सदन में सदस्यों को शपथ दिलाई, सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर के अलावा वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना, राम पाल वर्मा और जय प्रताप सिंह ने भी शपथ दिलाई, शपथ ग्रहण के बाद सत्ता पक्ष के कई विधायकों ने भारत माता की जय’ और जय श्रीराम’ के नारे लगाए वहीं, मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जय भीम-जय समाजवाद’ का नारा लगाया।
विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा मैं पहली बार विधायक बना हूं, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरु, हमें जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा करनी है। हमारी पहली प्राथमिकता जनकल्याण के साथ युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के नए अवसर सर्जन करना है।