होम

योगी के नाम पर विधायकों की मुहर, सरकार का दावा भी पेश

 

योगी आदित्यनाथ एक बार फिर भाजपा विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं। भाजपा की तरफ से प्रेक्षक बनाए गए गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में लखनऊ के लोकभवन में हुई भाजपा विधायकों की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर औपचारिक मुहर लग गई। सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल के पास विधायकों के समर्थन की चिट्ठी के साथ सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया गया। भाजपा गठबंधन के सभी 273 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा गया। योगी शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे।
विधायक दल की बैठक से लेकर दावा पेश करने तक गठबंधन सहयोगियों को भी पूरा सम्मान दिखाई दिया। भाजपा नेताओं के साथ ही मंच पर अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति एमएलसी आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद रहे। दावा पेश करने भी संजय निषाद और आशीष पटेल भी भाजपा नेताओं के साथ गए। भाजपा ने इस बार अपना दल एस और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
विधायक दल की बैठक से पहले गुरुवार की दोपहर लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी खुद योगी आदित्यनाथ ने की। लोकभवन आने से पहले अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में सह प्रेक्षक रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राधा मोहन सिंह, सुनील बंसल, स्वतंत्रदेव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कल बनने वाली मंत्रिपरिषद के कुछ नामों को लेकर चर्चा हुई है।
योगी के शपथ ग्रहण में दिखेगी NDA की एकता, नीतीश कुमार भी होंगे शामिल
नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भाजपा नेतृत्व ने मंत्रियों के नाम पर भी मुहर लगा दी है। कल शपथ लेने वाले नए मंत्रियों को सीएम योगी ने सुबह दस बजे चाय पर भी बुलाया है। मुख्यमंत्री के कालीदास मार्ग स्थित आवास पर चाय पार्टी है। यहीं से मंत्री बनने वाले विधायकों के साथ योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण के लिए रवाना होंगे।
37 साल बाद योगी आदित्यनाथ रचेंगे इतिहास, 50 हजार से अधिक मेहमान आ रहे
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ ही भाजपा शासित सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शपथ ग्रहण में आ रहे हैं। शपथ समारोह में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाण के सीएम एमएल खट्टर, अरुणाचल के प्रेमा खंडूरी, मणिपुर के बीरेन सिंह, हिमाचल के जय आर ठाकुर, त्रिपुरा के बिप्लव देव, गोव के प्रभारी सीएम प्रमोद सावंत, असम के हेमंत बिस्वा, कर्नाटक के बीएस बोम्मई, गुजरात के भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी रहेगी।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button